पन्ना के बेशकीमती हीरों को खरीदने का सुनहरा अवसर

पन्ना के बेशकीमती हीरों को खरीदने का सुनहरा अवसर
15 अक्टूबर से 187 नग हीरों की होगी खुली नीलामी
पन्ना – {sarokaar news} पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त 187 नग हीरो की नीलामी कलेक्टर पन्ना द्वारा कार्यालय हीरा अधिकारी संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने बताया कि नीलामी 15 अक्टूबर 2019 से प्रारंभ होकर कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोडकर चालू रहेगा। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी। इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 187 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 239.44 कैरेट है। इनकी अनुमानित राशि लगभग 2 करोड 36 लाख 98 हजार 183 रूपये लगभग है, नीलामी में रखे जाएंगे। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी।
हीरों की नगरी पन्ना पहुंचने के लिए सतना (पश्चिम मध्य रेल) से 72 किमी तथा हरपालपुर से 124 किमी.एवं छतरपुर से 72 किमी की दूरी पर स्थित है। उक्त स्थानों से पन्ना पहुंचने के लिए नियमित और वातानुकूलित बसें भी उपलब्ध हैं तथा पन्ना खजुराहो से सिर्फ 48 किमी पर स्थित है खजुराहो एयरपोर्ट की नियमित उड़ानों से जुड़ा हुआ है। हीरा नीलामी नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी हीरा अधिकारी, हीरा कार्यालय पन्ना दूरभाष क्रमांक 07732-252017 पर प्राप्त कर सकते हैं।